#
नैपथा पेट्रो प्राइवेट लिमिटेड में आपका स्वागत है

DEAR ALL ASSOCIATES, PLEASE UPDATE YOUR KYC WITH YOUR PROFILE PHOTO, ADDRESS PROOF & BANK DETAILS | 2023 THANKS... | 2023

#

Making Every Lives Enjoyable

नैपथा पेट्रो, डायरेक्ट सेलिंग की अग्रणी कंपनियों में से एक है। नवम्बर, 2019 में नैपथा पेट्रो की शुरुआत कंपनी के फाउंडर डायरेक्टर्स डाँ प्रदीप कुमार और श्रीमती नयन तारा उपाध्याय ने इस विज़न के साथ की थी कि इसके ज़रिए एक ऐसे एकीकृत और ईमानदार समाज के निर्माण में योगदान दे सकें, जहां हर किसी को समान अवसर मिलें और सबको अपनी पूरी क्षमता का एहसास हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि इससे देश भर में वंचित या कम विशेषाधिकार प्राप्त समुदायों की प्रगति और विकास को बढ़ावा मिले।


नैपथा पेट्रो के एस.ई.पी.और डिजिटल व्यवसाय प्रमुख कार्यक्रम हैं, जहां लोगों को आध्यात्मिक रूप से विकसित करने के साथ-साथ उनके अवचेतन मन की ताकत को स्वीकार करने में मदद कर उनकी आंतरिक क्षमता का एहसास कराता है।


वहीं डिजिटल व्यवसाय का उद्देश्य है कि वे देश की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया मिशन में अपना सकारात्मक योगदान दे सकें।


इस प्रकार,नैपथा पेट्रो अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत उच्च आदर्शों के साथ लोगों को आध्यात्मिक और व्यवसायिक ज्ञान प्रदान करता है।






नैपथा पेट्रो में आप का स्वागत है |

हमलोग एक बहुत ही अनुभवी ( इंजन ऑयल ) मोबिल विशेषज्ञ निर्माता कंपनी है , और हमलोग अपने ग्राहकों को दुनिया भर में अपने प्रोडक्टस पहुचाते है |

हमारी निर्माण प्रक्रिया सारी अत्याधुनिक तकनीक एवं सामग्री के जरिये की जाती है , जो कि अनुभवी विशेषज्ञों के देख रेख मे किया जाता है | हमारे सभी प्रोडक्टस को बड़ी सुरक्षा के साथ उच्च गुणवत्ता परीक्षण की जाती है तब हम उसे अपने ग्राहकों को उपयोग करने के लिए भेजते है | हमारे ज्यादातर कच्चे सामान ( Raw Material) विदेशों से लाया जाता है |

हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को 100% शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्टस देना , जिस मे 0 मात्र का भी खराबी का गुंजाइश नहीं हो हमारे तैयार प्रोडक्टस में |

1. 1980 से ओटोमोटिवे ऑयल इंडस्ट्रीज के छेत्र में मैनुफैक्चरिंग और ट्रेडिंग देश और विदेशों में काम करना |

2. 2001 से फार्मा इंडस्ट्रीज के छेत्र मे मैनुफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करना |

3. भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग दिशानिर्देश 2016 के अंतर्गत काम करना |

4. 2019 से ओटोमोटिवे ऑयल और गारमेंन्टस कि डायरेक्ट सेलिंग में काम करना !

5. भारत की पहली कंपनी है जो ओटोमोटिवे ऑयल की डायरेक्ट सेलिंग करने की गौरव प्राप्त किया |

6. कंपनी की अपनी प्रोडक्शन और सप्लाई की विशाल नेटवर्क और प्रोपर मैनेजमेंट सिस्टम |

7. हमारे सभी प्रोडक्ट जर्मन टेक्नोलॉजी के द्वारा निर्माण किया जाता है

8. भारत सरकार के उधोग मंत्रालय से मान्यता प्राप्त |

9. MCA - मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स भारत सरकार से मान्यता प्राप्त |

10. गुणवक्ता कन्ट्रोल मैनेजमेंट अमेरिका से मान्यता प्राप्त |

11. जीएसटी से संबद्ध

सीईओ

श्री पंकज उपाध्याय